Chocolate Paan Shake Recipe in Hindi :आज हम इस रेसिपी में आपके लिए नए प्रकार से सेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हम आपको इस रेसिपी में क्रीमी चॉकलेट पान सेक बनाना बताएंगे और यह एकदम नई और मजेदार रेसिपी है यह बहुत ही आसानी से बनकर तैयार हो जाते हैं आपको तो पता ही होगा ना कि इंडिया के लोगो को खाने के बाद पान खाना कितना ज्यादा पसंद होता हैं पान के बिना तो लोगों का खाना ही कंप्लीट नहीं होता है इसीलिए हम आपको पान के जगह जब आप chocolate Paan Shake लेंगे तो आप पान खाना भूल ही जाओगे आपको ऐसा लगेगा कि हम हर रोज खाना खाने के बाद chocolate Paan Shake पिए।
Chocolate Paan Shake Recipe Hindi ( घर पर क्रीमी चॉकलेट पान सेक बनाने की विधि, पान सेक कैसे बनाते है, चॉकलेट पान सेक बनाने का तरीका ) ( How to Make Chocolate Paan Shake Recipe at Home in Hindi ) तो हम आपको घर में पान सेक बनाने की विधि बता रहे हैं और यह बहुत ही टेस्टी लगती है पान सेक हमारे शरीर के लिए बहुत भी अच्छा है और हमारे शरीर को ठंडकता प्रदान करता है और इसे पीने के बाद एकदम फ्रेश महसूस होता है तो हम इसे बनाना बताते हैं।
आवश्यक सामग्रियां ( Ingredients For chocolate Paan Shake Recipe in Hindi )
- बगला पान (10 पीस )
- गुलकंद (3 छोटी चम्मच )
- सौंफ (1 चम्मच )
- इलायची (3 )
- केवड़े का जल (1 चम्मच )
- सूखा नारियल का बुरा (2 चम्मच )
- केन्डी चेरी (4 पीस )
- वेनिला आइसक्रीम (2 चम्मच )
- हरा रंग (1 चुटकी )
- दूध (750 ग्राम )
- चॉकलेट सीरम
घर पर क्रीमी चॉकलेट पान सेंक बनाने की रेसिपी (Chocolate Paan Shake Recipe Hindi ) :-
- Chocolate icecream Paan Shake रेसिपी बनाने के लिए हम सबसे पहले एक बड़ा मिक्स जार लेंगे और मिक्सर जार में 8 से 10 पान के पत्तों को उसके डंडी निकालकर तोड़ कर डाल देंगे अच्छे से साफ धोकर।
- इसके बाद इसमें गुलकंद , इलाइची , सौंफ , सूखा नारियल का चुरा,केवड़ा जल ,चेरी छोटे-छोटे टुकड़े और वनीला आइसक्रीम के 2 बड़े चम्मच डालदेंगे।
- इसमें इसका रंग थोड़ा हरा करने के लिए हम इसमें एक चुटकी फूड कलर डाल देंगे और 750 ग्राम दूध डालेंगे और सबको हम मिक्सर जार में डाल कर अच्छे से पीस देंगे।
- पीसने के बाद हमारा chocolate Paan Shake बनकर तैयार हो गया है इसमें सभी सामग्रियों का टेस्ट बहुत ही उभर कर आता है।
- अब हम इसे डेकोरेट कर लेते हैं इसे डेकोरेट करने के लिए हम चॉकलेट सीरम का उपयोग करेंगे इसके लिए हम एक कांच का ग्लास में चारोतरफ चॉकलेट सीरम लगा देंगे।
- फिर सेक को इसमें डालेंगे ऊपर से पूरा भर देंगे फिर इसके ऊपर एक पान का छोटा पत्ता और एक चेरी से डेकोरेट कर देंगे।
- तैयार है हमारा क्रीमी रेस्टोरेंट स्टाइल chocolate Paan Shake आप इसे खाने के बाद पिए और उसके बाद इसका जो आनंद आएगा वो बहुत ही अच्छा होगा।
क्रीमी चॉकलेट पान शेक रेसिपी बनाते समय कुछ सावधानिया :-
- chocolate Paan Shake बनाते टाइम हमने इसमें शक्कर का प्रयोग जरा सा भी नहीं किया है अगर आपको इसमें शक्कर की कमी लगे तो आप इसे टेस्ट करके इसमें शक्कर डाल सकते हैं ।
- हमने इसमें शक्कर इसलिए नहीं डाला है क्योंकि हमने आइसक्रीम का प्रयोग किया है और आइसक्रीम में भरपूर मात्रा में शक्कर होता है आप चाहे तो क्रीमी चॉकलेट पान सेक में कलर का उपयोग नहीं करेंगे तो भी चलेगा।
- मैंने मार्किट स्टाइल पान सेक में हरा रंग लाने के लिए कलर का उपयोग किया है इस कलर को डालने से कोई भी बाहरी टेस्ट नहीं आता है यह एक फूड कलर है।
- इससे हो आप कभी भी बनाकर पी सकते हैं जरूरी नहीं है कि खाना खाने के बाद ही इसे पिए पिए chocolate Paan Shake पिने से कोई भी नुकसान नहीं होता है उल्टा ये हमारे पेट को ठंडा रखने में मदद करता है।
हमारे द्वारा बताए गए Chocolate Paan Shake Recipe in Hindi घर पर क्रीमी चॉकलेट पान सेक बनाने की विधि आपको कैसी लगी हमें बताएं अगर इसे बनाते वक्त आपको कोई भी परेशानी हो रही है तो हमें बताएं और हमारे साथ शेयर करें अगर आपको किसी और रेसिपी के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
- मैंगो मिल्क शेक रेसिपी इन हिंदी
- मैंगो स्मूथी रेसिपी इन समर
- बनाना स्मूथी रेसिपी इन हिंदी
- आम पन्ना रेसिपी
- आम की कुल्फी रेसिपी इन हिंदी
- तरबूज की आइसक्रीम रेसिपी हिंदी
- मटका मलाई कुल्फी रेसिपी हिंदी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें