सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Indian Style Masala Pasta Recipe in Hindi | आसान और टेस्टी मसाला पास्ता बनाने की रेसिपी


Indian Style Masala Pasta Recipe In Hindi : आज हम आपने  किचन में आप सभी के लिए एक नए रेसिपी के साथ आये है आज की हमारी रेसिपी है इंडियन स्टाइल  मसाला पास्ता की रेसिपी जो हम आप सभी के साथ सेयर कर रहे है हलाकि पास्ता एक चाइनीस डिस है लेकिन हम आज इसे हम अपने इंडियन स्टाइल में बनाने वाले है जिससे भी ज्यादा टेस्टी बनने वाली है। 

Masala Pasta Recipe in Hindi
घर पर इंडियन स्टाइल पास्ता बनाने की रेसिपी ,घर पर मसाला पास्ता कैसे बनाये (How To Make Masala Pasta Recipe In Hindi , मसाला पास्ता के लिए किन किन सामग्रियों की जरुरत पड़ती है ) पास्ता को बनाने के लिए हमें पास्ता को परफेक्ट कैसे उबालना है (Indian Pasta Recipe in Hindi ,Homemade Pasta Recipe in Hindi ) मसाले वाली पास्ता बनाने की सबसे आसान विधि ,टोमेटो पास्ता रेसिपी इन हिंदी (Vegetables Pasta Recipe With Cheese in Hindi ), टोमेटो सॉस वाली पास्ता रेसिपी घर पर कैसे बनाये ,रेड सॉस पास्ता रेसिपी इन हिंदी ,टेस्टी चटपटी पास्ता बनाने की आसान रेसिपी हिंदी में।  

मसाला पास्ता बनाने का तरीका ( How to Make Homemade Masala Pasta Recipe in Hindi ) :-

पास्ता किसे कहते है पास्ता कैसे बनता है - पास्ता मैदे से बना एक खाद्य पदार्थ है जिसे अलग अलग सेप देकर तैयार किया जाता है ये अधिकतर चाइनीस लोग बनाते है लेकिन अब ये इण्डिया में भी बहुत फेमस होने लगा है और इंडियन भी इसे अपने तरीके से बनाने लगे है पास्ता बनाने के लिए हमें सबसे पहले पास्ता को उबालना होगा , फिर इसके लिए सब्जियों का मसाला तैयार करना होगा फिर मसाला और पास्ता को मिक्स कर के हम मसाला पास्ता तैयार करेंगे तो चलिए बनाना स्टार्ट करते है। 

Ingredients For Masala Pasta Recipe In Hindi  

  • पास्ता ( 200 ग्राम )
  • राइ (1 चम्मच )
  • तेल या बटर (2 चम्मच )
  • कढीपत्ता ( 10 पत्ते  )
  • हरी मिर्च ( 5 से 6 कटी हुयी )
  • टमाटर ( 4 मीडियम कटे हुए )
  • शिमला मिर्च ( 2 लंबी बारीक़ कटी हुयी )
  • मैग्गी मसाला ( 1 चम्मच  )
  • प्याज ( 2 लम्बी कटी हुयी )
  • टमाटर सॉस (3 बड़े चम्मच )
  • मजूरेला चीज़ ( 2 बड़े चम्मच )
  • नमक स्वाद के मुताबिक 
  • हरा धनिया ( 2 चम्मच बारीक़ कटा हुआ )

इंडियन स्टाइल मसाला पास्ता रेसिपी (Indian Style Masala Pasta Recipe In Hindi ) :-

  • पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को उबाल लेते है इसके लिए एक बर्तन में 2 बड़े कप पानी लेंगे इसे गैस पर रखेंगे जब पानी में उबाल आये तो इसमें एक छोटा चम्मच तेल डालदेंगे और फिर इसमें पास्ता को ड़ालकर अच्छे से 5 मिनट उबलने देंगे इसमें थोड़ा नमक भी डाल देंगे । 
  • उबलने के बाद गैस को बंद कर के बर्तन को उतार लेंगे और 5 मिनट के लिए इसे ढ़ककर रखेंगे उसके बाद एक छन्नी की सहायता से इसका पानी बहार निकल लेंगे अब इसे रखेंगे साइड में। 
  • इसके बाद हम एक कढ़ाई लेते है इसमें डालेंगे बटर और गैस पर गर्म करने रखेंगे जब बतर पिघल जाये तो इसमें राइ डालेंगे राइ चटकने के बाद इसमें मीठी पत्ती डालेंगे और हरी मिर्च भी डालकर थोड़ा पका लेंगे अब हम इसमें प्याज डालते है और प्याज को टांसपरेंट होते तक पकाना है। 
  • अब हम इसमें टमाटर को भी डाल कर इसे 2 मिनट पकाएंगे  फिर इसमें शिमला मिर्च को डालेंगे साथ में ही स्वादानुसार नमक डाल लेंगे और मैगी मसाला को भी इसमें डाल कर 1मिनट पका लेंगे इसके बाद सारे मसलो के ऊपर टमाटर सॉस डालकर एक बार चम्मच चलाएंगे 
  • अब हम पास्ता को मसलो के ऊपर डालदेंगे डालने के बाद आराम से चम्मच चलाएंगे या चम्मच नहीं चलाये तो कढ़ाई का हेंडल पकड़ कर मसलो में अच्छे से इसे मिक्स कर लेंगे 3 मिनट इसे धीमे तापमान पर पकाएंगे उसके बाद ऊपर से इसमें चीज़ डालेंगे। 
  • जब चीज़  पिघल जाये तो चम्मच से पास्ता को मिलाएंगे इसके ऊपर हरा धनिया डालेंगे और गैस को बंद कर देंगे अब एक प्लेट लेंगे इसमें सारे पास्ता को डालेंगे ऊपर से थोड़ा चीज़ और हरा धनिया से गार्निस कर देंगे बन कर तैयार है हमारा चटपटी चीज़ी मसाला पास्ता।  

पास्ता बनाते टाइम कुछ सावधानी जरूर रखे (Tips and Tricks For Pasta Recipe in Hindi ) :-

  • जब हम पास्ता को उबलेंगे तो हमें पास्ता को बहुत देर तक नहीं उबालना है नहीं तो ये ज्यादा उबल सकता है और टूटने भी लग सकता है।  
  • पास्ता को उबलते समय याद से इसमें नमक डाले इससे पास्ता में भी अच्छे से नमक अंदर तक जायेगा और ये फीका नहीं लगेगा।
  • हमें पास्ता की सब्जियों को ज्यादा नहीं पकाना है  इसका बस कच्चा पन हट जाये इतना ही पकाना है सारी सब्जियों को ,आप चाहे तो इसमें और भी वेजिटेबल्स उपयोग कर सकते है। 
  • पास्ता में चीज़ मुझे अच्छा लगता है इसलिए डाला है अगर आपको पास्ता में चीज़ नहीं चाहिए तो आप इसे स्किप भी कर सकते है। 
  • आपास्ता बनाते टाइम इसमें ज्यादा चम्मच नहीं चलाएंगे इससे हमारा पास्ता टूट सकता है तो जैसे मायने बताया की आप इसे मिलाने के लिए दोनों हेंडल का उपयोग भी कर सकते है।    
हमारे द्वारा बताई गयी इंडियन स्टाइल वेज पास्ता रेसिपी इन हिंदी(Indian Style Masala Pasta Recipe In Hindi , Pasta Bnane Ki Sabse Asan Vidhi Ghr par )( वेज पास्ता कैसे बनाते है ,How to Make Veg Pasta Recipe in Hindi ) आप को कैसी लगी हमें कमेंट कर के बता सकते है और पास्ता बनाते टाइम कोई भी परेशानी होती है तो आप हमसे सेयर करे और अगर आपको कोई नई रेसिपी जिसे हमने अभी तक नहीं बताया है और वो रेसिपी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम कोसिस करेंगे की आप के लिए रेसिपी हम अपने अगले ब्लॉग में लाये।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shahi Paneer Masala Recipe Hindi | पनीर बटर मसाला बनाने की विधि

Shahi Paneer kari masala Banane ki Recipe :  शाही पनीर एक उत्तम भारतीय  व्यंजनों में एक है जो पनीर से बनता है शाही पनीर मसाला बनाने की रेसिपी में  हम आपको एकदम रेस्टोरेंट जैसा शाही पनीर मसाला बनाना बता रहे ये यह स्वाद में बहुत ही ज्यादा टेस्टी हल्का तीखा हल्का मीठा और एकदम चटपटा सा बनकर तैयार होता है आप इसे रोटी के साथ खाइये या नॉन के साथ खाइये,जिन लोगों को तीखा खाने में परेशानी होती है वो  लोग शाही पनीर खा सकते हैं क्योंकि शाही पनीर का टेस्ट मीठा और बहुत कम तीखा होता है जो लोग ज्यादा तीखा नहीं खा सकते और कही बहार है तो उनलोगो के लिए ये बेस्ट च्वाइस होता है। रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला की सब्जी ( How to Make Shahi Paneer Masala Recipe Hindi at Home ,बटर और पनीर की सब्जी बननाने की विधि हिंदी में )(रेस्टोरेंट स्टाइल सही पनीर मसाला सब्जी रेसिपी इन हिंदी , पनीर बूत मसाला बनाने की रेसिपी इन हिंदी )को आजकल लोग बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं पनीर की सब्जी हर जगह उपलब्ध होती है चाहे किसी की पार्टी में जाए या किसी के बर्थडे पार्टी में जाएगा इसके इंगेज...

Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi | बंगाली संदेश मिठाई रेसिपी

Recipe For Sandesh in Hindi : इंडियन हलवाई की बात की जाए तो अलग-अलग मिठाई बनाने के लिए अलग-अलग कारीगर  होते हैं कोई  खोवे का मिठाई बनाता है कोई छेने  का मिठाई बनाता है छेने की बात करें तो जो सबसे ज्यादा पसंद करने वाला डिजर्ट है वह है sandesh ,संदेश मिठाई को ताजा बनाया जाता है और इसके ताजा ही खाया जाता है यकीन मानिए यह सभी मिठाइयों की तुलना में सबसे अच्छा है और बाकी मिठाई इसके सामने फीकी होती हैआप इसे किसी भी ख़ुशी के मौके में बना सकते है जाहे आपको दिवाली में मिठाई बनानी है रछाबन्धन में कोई भी त्यौहार में आप  Sandesh Mithai Recipe बना सकते है।  घर पर सन्देश मिठाई बनाने का आसान तरीका ( How to Make Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi ) :- संदेश मिठाई कैसे बनाये (Recipe of Sandesh in Hindi ) घर पर सन्देश स्वीट रेसिपी बनाने के लिए हमें चाहिए  दूध की  मिठाई बनाने का तरीका , गाय का दूध क्योंकि गाय के दूध में भैंस के दूध से कम फैट होता है इसलिए इस गाय दूध से संदेश खूब बढ़िया बनता है और खूब बढ़िया बनकर तैयार भी हो जाता है सन्देश ...

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi | मार्केट जैसा वेज मंचूरियन घर पर बनाने की रेसिपी

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe :  मंचूरियन चाइनीस डिश है मंचूरियन को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं यह चाइना के साथ-साथ भारत में भी बहुत ही ज्यादा फेमस होने लगा है आजकल हर बच्चों का डिमांड यही होता है कि उन्हें मंचूरियन खाना है और बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों को भी मंचूरियन बहुत ही ज्यादा टेस्टी और जायकेदार लगता है यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी और मजेदार होता है।   वेज मंचूरियन कैसे बनता है (वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान सा तरीका) (कैबेज वेज मंचूरियन रेसिपी इन हिंदी रेस्टोरेंट्स स्टाइल वेज मंचूरियन रेसिपी हिंदी )( Cabbage Veg Manchurian Recipe in Hindi Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi) (घर पर पेज मंचूरियन बनाने का तरीका घर पर वेज मंचूरियन बनाने की आसान सी विधि ) How To Make Veg Manchurian Recipe in Hindi (वेज मंचूरियन बनानेका तरीका ):- मंचूरियन क्या होता है , वेज मंचूरियन कैसे बनता है ? मंचूरियन बनाने के लिए हमें सबसे पहले मंचूरियन बॉल बनाना पड़ेगा मंचूरियन बॉल बनाने के लिए हमें सब्जियों का मिश्रण त...