सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Quick and Haelthy Aam Panna Recipe in Hindi | घर पर आम पन्ना बनाने का आसान तरीका

 
How To Make Aam Panna Recipe : मैं आपके लिए इस रेसिपी में आम से बनी नई नई रेसिपी को लेकरआई हूं रोज की तरह आज फिर से एक नई रेसिपी के बारे में आपसे चर्चा कर रही हु ये रेसिपी है आम की शिकंजी की रेसिपी( Quick and Haelthy Aam Panna Recipe in Hindi,How to Make Aam Panna Recipe in Hindi )(आम पन्ना बनाने का तरीका हिंदी में , आप का पन्ना कैसे बनाते है ) इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान होती है और आजकल आप तो जानते ही हैं कि गर्मियों का मौसम चल रहा है और गर्मियों के मौसम में आम कितनी मात्रा में उपलब्ध होती है तो हमें आम हमारे आम पन्ना  के लिए आसानी से मिल जाएगा मैं आपको आम पन्ना अपने घर के ही चीजों से बनाना बताऊंगी और यह बहुत ही टेस्टी लगता है और इसे गर्मियों के दिनों में अक्सर पिया जाता है

Quick and Haelthy Aam Panna Recipe in Hindi

 
आप तो जानते ही हैं कि आम से कितने प्रकार की रेसिपी बनाई जा सकती है लेकिन यह रेसिपी पके आम से नहीं बनाई जाती है हम Aam Panna Recipe in Hindi बनाने के लिए कच्चे और खट्टे आम का प्रयोग करेंगे Aam panna  हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी होता है या हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है और साथ ही साथ यह हमारी एसिडिटी के प्रॉब्लम को भी कम कर देता है ( केरी का झोलिया विधि, आम की शिकंजी बनाने की विधि ,आम की शिकंजी कैसे बनाते है ) आम रस बनाने की विधि बताएंगे कच्चे आमों सरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है और गर्भवती महिलाओ के लिए भी ये फायदेमंद है । 

मात्रा 5 से 6 लोगो के लिए

बनाने का समय - 10 से  15 मिनट  

आम पन्ना बनाने की सामाग्री (Ingredient For Aam Panna Recipe )

  • कच्चा आम (दो बड़े साइज)
  •  नमक (एक चम्मच )
  • काली मिर्च पाउडर ( आधा चम्मच)
  •  काला नमक (आधा चम्मच)
  •  पानी ( 3 बड़े  कप )
  •  लाल मिर्च पाउडर( 2 बड़े चम्मच )
  • जीरा पाउडर (एक चम्मच )
  • शक्कर (एक चम्मच)

आम पन्ना बनाने की रेसिपी (Quick and Haelthy Aam Panna Recipe in Hindi) :-

  • सबसे पहले हम आम को लेंगे और आम को  सभी तरफ से छिलके सहित अच्छे से काट देंगे और गुठलियों को भी रहने देंगे।
  • अब हम एक बर्तन लेंगे और इस बर्तन में सारे आम को डालेंगे  अब इसमें दो से तीन कप पानी डालेंगे और इसे गैस पर रखेंगे मीडियम तापमान पर । 
  • अब हम इसमें काली मिर्च आधा, चम्मच एक नमक ,काला नमक आधा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर दो चम्मच, जीरा पाउडर एक चम्मच और सारे मसालों का टेस्ट को मेंटेन करने के लिए हम इसमें एक चम्मच शक्कर डाल देंगे।
  • शक्कर डालने से सारा टेस्ट मेंटेन हो जाएगा और एक अच्छा टेस्ट उभर कर आएगा अब हम इसका ढक्कन बंद कर देंगे और इसे अच्छे से उबाल देंगे 10 से 15 मिनट तक। 
  • जब सारे आम  अच्छे से पक जाए तब हम गैस को बंद कर देंगे और इसे एक जगह रखा देंगे ठंडा होने के लिए.
  • जब आम की ग्रेवी अच्छे से ठंडा हो जाएगा तब हम आम के छिलकों में से आम के गूदे को निकाल कर एक मिक्सर जार में डाल देंगे और बाकी आम को भी मिक्सर जार में पानी के साथ डाल देंगे।
  •  हम इससे गुठलिया बाहर निकाल लेंगे  और इसमें थोड़ा पढ़िए की पत्ती डालदेंगे अब हम इसे  बारीक पीस लेंगे और इसे एक बड़े  बाउल में ट्रांसफर कर देंगे अब हमारा Aam Panna Recipe With Mint बनकर तैयार हो गया है। 
  • लेकिन अभी हम इसको इतने गाढ़े गाढ़े नहीं पीते हैं तो हम आपको इसकी प्लेटिंग के बारे में बता देते हैं हम इसके लिए सबसे पहले एक गिलास लेंगे और गिलास में चार से पांच चम्मच Aam Panna Recipe का ग्रेवी  डालेंगे और इसमें  ऊपर से सजावट के लिए पुदीने की पत्ती डाल देंगे। 
  • अब  इसमें 2 से 3 बर्फ के टुकड़े डाल देंगे अब हम इसमें आप ऊपर से पानी डाल देंगे अब बनकर तैयार है हमारा पर्फेक्ट तो आम पन्ना आप इसे इसी तरह घर में बना कर कभी भी पी सकते हैं। 

आम की शिकंजी बनाते तै कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे :-

  • How To Make Aam Panna at Home Recipe बनाने के लिए आम को उबालकर ही हम आम पन्ना बना सकते हैं हम इसके लिए कच्चे आम का ही  प्रयोग करते हैं। 
  • आम पन्ना में पुदीने की पत्ती को डालना बहुत ही जरूरी होता है उसमें एक अलग ही टेस्ट पुदीने के पत्ते का आता है।  
  • आम पन्ना को गाढ़ा गाढ़ा नहीं  पिया जाता है इसे पतला करके पिया  जाता है। 
  • अगर आपको आम पन्ने में नमक की मात्रा कम लगे तो आप इसके ऊपर से नमक डालकर भी इससे पीते हैं यह आपके टेस्ट के ऊपर है। 
  •  याद रखिए जब आप आम पन्ना बनाएंगे तब आम की गुठलियों को मिक्सर जार से बाहर निकाल देना नहीं तो मिक्सर जार खराब हो सकता है और हमारी आम पन्ना भी खराब हो जाएगी। 

Aam Panna Recipe Benefits in Hindi  (आम पन्ना को पिने के फायदे ) :-

  • आम में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाया जाता है जो हानिकारक तत्वों से शरीर की रक्षा करता है। 
  • आम खाने से चेहरे पर असमय झुर्रियां नहीं हो पाती चेहरे की चमक बरकरार रखने में मदद करता है। 
  • आम में विटामिन अधिक मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा आम में पोटेशियम आयरन और निकोटीनिक एसिड होता है.
  •  आम खाने से सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए आम खाना बहुत ही फायदेमंद होता है। 
  •  आम  खाने से वजन को तेजी से बढ़ाया जा सकता है आम पाचन तंत्र को मजबूत करने में सहायक होता है या अपाचे और एसिडिटी जैसी बीमारी को दूर करता है। 
  • कच्चा आम शरीर में नया खून तेजी से बनाता है गर्भवती महिलाओं को आम के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए यह जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है।  
हमारे द्वारा बताए गए Quick and Haelthy Aam Panna Recipe in Hindi (घर पर आम पन्ना बनाने का आसान तरीका आम पन्ना कैसे बनाते है )आपको कैसी लगी हमें बताएं अगर इसे बनाते टाइम या फिर इसे उबलते टाइम को भी परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं अगर आपको हमसे और कोई नई रेसिपी के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अपनी नई रेसिपी को बता सकते हैं ताकि हम अपने अगले ब्लॉक में आपके द्वारा बताए गए इस रेसिपी के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shahi Paneer Masala Recipe Hindi | पनीर बटर मसाला बनाने की विधि

Shahi Paneer kari masala Banane ki Recipe :  शाही पनीर एक उत्तम भारतीय  व्यंजनों में एक है जो पनीर से बनता है शाही पनीर मसाला बनाने की रेसिपी में  हम आपको एकदम रेस्टोरेंट जैसा शाही पनीर मसाला बनाना बता रहे ये यह स्वाद में बहुत ही ज्यादा टेस्टी हल्का तीखा हल्का मीठा और एकदम चटपटा सा बनकर तैयार होता है आप इसे रोटी के साथ खाइये या नॉन के साथ खाइये,जिन लोगों को तीखा खाने में परेशानी होती है वो  लोग शाही पनीर खा सकते हैं क्योंकि शाही पनीर का टेस्ट मीठा और बहुत कम तीखा होता है जो लोग ज्यादा तीखा नहीं खा सकते और कही बहार है तो उनलोगो के लिए ये बेस्ट च्वाइस होता है। रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला की सब्जी ( How to Make Shahi Paneer Masala Recipe Hindi at Home ,बटर और पनीर की सब्जी बननाने की विधि हिंदी में )(रेस्टोरेंट स्टाइल सही पनीर मसाला सब्जी रेसिपी इन हिंदी , पनीर बूत मसाला बनाने की रेसिपी इन हिंदी )को आजकल लोग बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं पनीर की सब्जी हर जगह उपलब्ध होती है चाहे किसी की पार्टी में जाए या किसी के बर्थडे पार्टी में जाएगा इसके इंगेज...

Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi | बंगाली संदेश मिठाई रेसिपी

Recipe For Sandesh in Hindi : इंडियन हलवाई की बात की जाए तो अलग-अलग मिठाई बनाने के लिए अलग-अलग कारीगर  होते हैं कोई  खोवे का मिठाई बनाता है कोई छेने  का मिठाई बनाता है छेने की बात करें तो जो सबसे ज्यादा पसंद करने वाला डिजर्ट है वह है sandesh ,संदेश मिठाई को ताजा बनाया जाता है और इसके ताजा ही खाया जाता है यकीन मानिए यह सभी मिठाइयों की तुलना में सबसे अच्छा है और बाकी मिठाई इसके सामने फीकी होती हैआप इसे किसी भी ख़ुशी के मौके में बना सकते है जाहे आपको दिवाली में मिठाई बनानी है रछाबन्धन में कोई भी त्यौहार में आप  Sandesh Mithai Recipe बना सकते है।  घर पर सन्देश मिठाई बनाने का आसान तरीका ( How to Make Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi ) :- संदेश मिठाई कैसे बनाये (Recipe of Sandesh in Hindi ) घर पर सन्देश स्वीट रेसिपी बनाने के लिए हमें चाहिए  दूध की  मिठाई बनाने का तरीका , गाय का दूध क्योंकि गाय के दूध में भैंस के दूध से कम फैट होता है इसलिए इस गाय दूध से संदेश खूब बढ़िया बनता है और खूब बढ़िया बनकर तैयार भी हो जाता है सन्देश ...

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi | मार्केट जैसा वेज मंचूरियन घर पर बनाने की रेसिपी

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe :  मंचूरियन चाइनीस डिश है मंचूरियन को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं यह चाइना के साथ-साथ भारत में भी बहुत ही ज्यादा फेमस होने लगा है आजकल हर बच्चों का डिमांड यही होता है कि उन्हें मंचूरियन खाना है और बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों को भी मंचूरियन बहुत ही ज्यादा टेस्टी और जायकेदार लगता है यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी और मजेदार होता है।   वेज मंचूरियन कैसे बनता है (वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान सा तरीका) (कैबेज वेज मंचूरियन रेसिपी इन हिंदी रेस्टोरेंट्स स्टाइल वेज मंचूरियन रेसिपी हिंदी )( Cabbage Veg Manchurian Recipe in Hindi Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi) (घर पर पेज मंचूरियन बनाने का तरीका घर पर वेज मंचूरियन बनाने की आसान सी विधि ) How To Make Veg Manchurian Recipe in Hindi (वेज मंचूरियन बनानेका तरीका ):- मंचूरियन क्या होता है , वेज मंचूरियन कैसे बनता है ? मंचूरियन बनाने के लिए हमें सबसे पहले मंचूरियन बॉल बनाना पड़ेगा मंचूरियन बॉल बनाने के लिए हमें सब्जियों का मिश्रण त...