Summer Mango Tropical Drinks Recipe in Hindi : गर्मी के दिनों में किसे जूस पीना पसंद नहीं होता है हर कोई चाहता है कि हमारा शरीर ठंडा रहे और हम एकदम फ्रेश महसूस करें तो उसके लिए हम आपको घर पर ही Tang Mango Tropical बनाने की विधि बता रहे हैं और यह बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाती है और पीने में बहुत ही ज्यादा टेस्ट होती है तो चलिए हम आपको इसे बनाना बताते हैं।
टेंग मैंगो टोपिकल कैसे बनाया जाता है यह कैसा होता है टेंग मैंगो टोपिकल बनाने का तरीका हाउ टू मेक टैंक मैंगो पिकल रेसिपी इन हिंदी (How to Make Summer mango Tropical Drinks Recipe in Hindi , Instent summer drink recipe , Healthy Refreshing Drink Make at Home ) गर्मियों के दिनों के लिए आम के जूस बनाने का विधि हम आपको बनाना बताना बताएंगे ये गर्मियों में हमारे सरीर को ठंडा रखने में काफी ज्यादा मदद करता है।
मात्रा 3 लोगो के लिए
बनने का टाइम - 10 मिनट
Ingredients for Mango Drinks ( आवस्यक सामाग्री )
- लेमाग ग्रास (1 लम्मा पत्ता )
- कच्चे नारियल की मलाई (1 कप )
- नारिल पानी (2 से 3 कप )
- टैंग मैंगो पउडर (4 चम्मच )
Summer Tropical Drinks Recipe In Hindi (आम जूस बनाने की रेसिपी ) :-
- Homemade Summer Drink Non Alcoholic बनाने की विधि में हम सबसे पहले एक मिक्सर जार लेंगे और जार में हम लेमन ग्रास को पहले अच्छे से छोटे-छोटे टुकड़े चाकू की सहायता से काट लेंगे और इस मिक्सर जार में डाल देंगे।
- फिर हम इसी मिक्सर जार में कोकोनट मलाई डालेंगे और 3 कप नारियल का पानी डाल देंगे इसमें नारियल का पानी और नारियल का माला डालने से इसका स्वाद बहुत ही ज्यादा उभर कर आता है और यह पीने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगता है।
- इसके बाद हम इसमें 4 चम्मच टैंक मैंगो डालेंगे और इससे मिक्सी की सहायता से पीस देंगे।
- जब सारा मिसरण पिश जाये तो हम इसे एक कटोरे में निकल लेंगे और इसको देखेंगे की ये अच्छे से पतला चिकना हुआ है या नहीं अब हमारा Homemade summer drink recipe बन कर तैयार है।
- आप इसे एक कांच के ग्लाश में डालेंगे और ऊपर से पुदीने की पत्ती डाल कर सर्व करेंगे एकदम फ्रेश Instent Summer Drink Recipe तैयार है और इसका आनंद उठाइये।
समर टोपिकल ड्रिंक्स रेसिपी बनाते समय कुछ टिप :-
- Healthy Refreshing Drink Make at Home बनाते टाइम अगर आप को कोई भी सामग्री जैसे लेमाग ग्रश नहीं मिलती है तो आप इसकी जगह पुदीने के पत्ते या फिर लेमान के पत्ते का भी उपयोग कर सकते है।
- आप नारियल के फ्रेश मलाई का ही इस्तमाल करे इससे हमारा ड्रिंक डार्क होता है और यम्मी भी।
- Tang Mango Tropica में काफी मात्रा में चीनी भी मिली होती है तो हमें अलग से चीनी डालने की जरुरत नहीं होती है।
हमारे द्वारा बताए गए गर्मियों में Summer Mango Tropical Drinks Recipe in Hindi आम का जूस बननाने की विधि (गर्मियों में टेंग मैंगो टोपिकल का मजा उठाये )आपको कैसे लगी हमें कमेंट कर के बताएं और अगर आपको किसी और ड्रिंक के बारे में हमसे जानना है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें