Chocolate Sandwich Recipe With Cheese in Hindi : आज हम अपने ब्लॉग में ऐसी रेसिपी लेकर आये है जो बच्चो को बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है और वो रेसिपी ही चॉकलेट सेंडविच बनाने की रेसिपी और सभी सभी बच्चो को चॉकलेट कितना पसंद होता है ये तो हम सब जानते ही है और चोकोलेट का नाम सुनते ही बच्चे ऐसे उछलते है जैसे इनका मन्दपसन्द खाने की सामाग्री मिल गयी है तो आज हमारी जो रेसिपी ही वो खाश कर के बच्चो को ध्यम में रखते हुए बनाई गयी है।
चॉकलेट सेंडविच बनाना बहुत ही ज्यादा आसान और सरल है आप कभी भी बना सकते हैं यह बच्चों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है(चॉकलेट सेंडविच कैसा होता है ,चॉकलेट सेंडविच कैसे बनता है, चॉकलेट सेंडविच बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए होता है )(How to Make Chocolate Sendwich Recipe at Home in hindi )(Chocolate Sandwich Recipe With Cheese in Hindi ) chokolet sendwi चॉकलेट ब्रेड सेंडविच रेसिपी हिंदी (चीज़ सेंडविच रेसिपी इन हिंदी विथ डार्क चॉकलेट )
चॉकलेट सेंडविच बननाने का आसान सा तरीका (How To Make CHeese Chocolate Sendwich Recipe Hindi ) : -
चॉकलेट सेंडविच बनाने के लिए हमें चॉकलेट की आवश्यकता होगी Chocolate Sandwich Recipe में हम डार्क चॉकलेट का उपयोग करेंगे ये आप को बहुत ही आसानी से मिल जाएगी इसमें हम चीज़ का भी उपयोग कर रहे है Chocolate Sandwich Recipe With Chocolate Serum बहुत ही जल्दी बनती है तो आइये हम आप को चॉकलेट सेंडविच कैसे बनाये ये बताते है चोकोलेट चीज़ और ब्रेड के मिसरण से बने ये सेंडविच बहुत ही ज्यादा टेसी होती है तो चलिए बनाना स्टार्ट करते है।
मात्रा 3 लोगो के लिए
तैयारी का टाइम - 10 मिनट
बनने का टाइम - 20 मिनट
Ingredients for Chocolate Sandwich
- सैंडविच बनाने वाला ब्रेड( 8 पीस )
- डार्क चॉकलेट कटा हुआ दो कटोरी
- अमूल बटर तीन से चार चम्मच
- मोजरेला चीज कद्दूकस किया हुआ
- चॉकलेट सिरम
- बदाम के छोटे-छोटे टुकड़े
- काजू के छोटे-छोटे टुकड़े
- नारियल चूरा
चॉकलेट सैंडविच बनाने की आसान सी रेसिपी (Chocolate Sandwich Recipe With Cheese in Hindi ) :-
- चॉकलेट सेंडविच बनाने के लिए हमें सबसे पहले दो ब्रेड लेना है और ब्रेड के ऊपर अच्छे से बटर लगा देना है इसमें बटर लगाने के बाद फिर इसके ऊपर हम छोटे-छोटे कटे हुए चॉकलेट डालेंगे और चॉकलेट को सभी तरफ डालकर इसे अच्छे से फैला देंगे।
- इसी प्रकार हम दूसरे ब्रेड में भी चॉकलेट को डाल कर अच्छे से फैला देना है जब चॉकलेट को हम इसमें अच्छे से फैला देंगे इसके बाद हम इसमें अपनी कटी हुई बता बदाम काजू और नारियल का पूरा ऊपर से डाल देंगे।
- और हम इसके ऊपर मोजरेला चीज डालकर चारों तरफ फैला देंगे चारो अब हम इसके ऊपर चॉकलेट सीरम डाल देंगे और जो हमने दूसरा सैंडविच लिया है इसके ऊपर भी सेम प्रोसेस करेंगे इन दोनों सैंडविच को एक के ऊपर एक रख देंगे।
- हम अब सादा वाला ब्रेड लेंगे और इसे हम इसके ऊपर रख देंगे अब हम इसी प्रकार सारे सेंडविच को बना कर तैयार करेंगे ,हम बाकी बची हुई चॉकलेट सेंडविच में यही प्रोसेस करके दो और चॉकलेट सेंडविच के लेयर बना लेंगे।
- अब हममें चॉकल सेंडविच को रोस्ट करना है इसे रोस्ट करने के लिए हम ग्रिलर का यूज करेंगे ग्रिलर का यूज करने के लिए पहले हम ग्रिलर को ऑन करेंगे और ग्रिलर को मीडियम टेंपरेचर पर सेट कर लेंगे और इसके ऊपर अपने चॉकलेट सेंडविच को रखकर 2 मिनट के लिए इसे पकने दें।
- जब सेंडविच पाक जाये तो सेंडविच को बाहर निकाल लेंगे और इसे चार भागों में कट कर लेंगे लो बनकर तैयार है हमारी कुरकुरी एकदम क्रिस्पी और जायकेदार restaurant style Sandwich आप कभी भी बना कर खा सकते हैं यह बच्चों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है।
Tips and Tricks For Chocolate Sandwich Recipe Hindi :-
- आसान चॉकलेट सेंडविच रेसिपी बनाते समय हम किसी भी चॉकलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो इसमें डेरी मिल्क चॉकलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं चॉकलेट सेंडविच बहुत ही टेस्टी और क्रंची बनता है।
- चॉकलेट सेंडविच विथ चीज़ में विभिन्न प्रकार के ड्राई फूड भी डाल सकते हैं आप चाहे तो इसमें पिस्ता नट्स और मनपसंद सामग्रियां डाल सकते है हमने आपको काजू और बादाम डालकर बताया है।
- आप को अगर चॉकलेट सीरम नहीं उपयोग करना है आप कोको पाउडर का इस्तमाल कर सकते है नहीं करे तो भी चलेगा चॉकलेट सेंडविच बनाने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। आप चाहे तो जो ब्रेड इस्तमाल कर रहे है उसके जगह ब्राउन ब्रेड का उपयोग करे ये हमारे लिए बहुत अच्छा होता है और हमारे शरीर को भी कोई नुकसान नहीं होती है।
- आप बटर के जगह घी का भी उपयोग कर सकते है आप मोजेरेला चीज़ के जगह कोई भी नार्मल चीज़ का भी इस्तमाल कर सकते है जरुरी नहीं है की वही करे।
- आप बिना चीज़ के चॉकलेट सेंडविच को बना सकते है अगर आपको चीज़ सूट नहीं या पसंद नहीं है तो ये आप के ऊपर है।
आप को हमारे द्वारा बनाया गया Chocolate Sandwich Recipe With Cheese in Hindi चॉकलेट सैनविच बनाने की विधि आप को कैसी लगी हमें बताये इसे बनाते समय कोई विधि में आपको कोई भी डाउट है तो कमेंट के सहारे जरूर बताये हम आप की परेशानी को दूर करने कोशिश जरूर करेंगे अगर आप को कोई और रेसिपी के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते है ताकि हम आपके लिए अगली रेसिपी लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें