सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Pav Bhaji Banane ki Recipe in Hindi | मार्केट जैसी चटपटी पाव भाजी रेसिपी


Pav Bhaji Banane ki Recipe in Hindi : पाव भाजी  एक प्रमुख पश्चिमी भारतीय नाश्ता है इसको महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खाया जाता है मुंबई की पाव भाजी विश्व प्रसिद्ध पाव भाजी है में से एक है पाव भाजी शब्द मराठी भाषा के पाव और भाजी से बनाया गया है पाव भाजी किसे खहते है और ये कैसा होता है पाव एक प्रकार की ब्रेड से बनी रोटी है और भाजी बहुत सारे सब्जियों से मिलकर बनी हुई चटपटी मजेदार सब्जी है। 

Pav Bhaji Banane ki Recipe in Hindi


पाव भाजी कैसे बनता है (पाव भाजी बनाने की रेसिपी या तरीका ,घर पर झटपट पाव भाजी कैसे बनाये )( how to make pav bhaji recipe at home in hindi )(रेस्टोरेंट जेसिपाव भाजीघर पे बनाने )पाव भाजी,पाव और भाजी से मिल कर बना है इसमें हम पाव और भाजी को अलग बनाकर तैयार करते है इसे अधिकतर लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है इसे आप कभी भी बनाकर खा सकते है पाव भाजी मसाला एक अनोखी सुगंध और स्वाद देता है। और अनेक प्रकार की सब्जिया हमारे सरीर के लिए फायदे मंद ही होगा। 

पाव भाजी को तैयार करने का तरीका ( How To Make Pav Bhaji  Recipe in Hindi ) :-

पाव भाजी तैयार करने के लिए हमें  मक्खन या डालडा घी का उपयोग कर सकते है हमें पाव को बनाने के लिए इसे गोल सेप वाला उपयोग करना है। पाव भाजी  के लिए तो हमें अपनी मंद पसंद सब्जियों का यूज़ कर सभी सब्जियों को मिलकर अच्छी तरह से मैश कर के नीबू का रस और मसाले को मिलकर बनाते है और भाजी में  हम मक्खन का प्रयोग करेंगे तो आइये हम आपको चटपटी पाव भाजी बनाना सिखाते है। 

मात्रा - 4 लोगो के लिए

तैयारी का समय -15 मिनट 

बनने का समय - 25  मिनट  

भाजी बनाने की सामग्रियां (Ingredients For PavBhaji Recipe )

  • आलू ( मीडियम 4  )
  • हरी मटर ( 1/2 कप तजा फ्रोजन  )
  • फूलगोभी कटा हुआ ( 3 कप )
  • गाजर कटा हुआ (1 कटोरी )
  • टमाटर ( 3 छोटे छोटे कटे हुए )
  • शिमलामिर्च ( 2 छोटा कटा हुआ )
  • अदरक लहसुन पेस्ट ( 1 चम्मच )
  • लाल मिर्ची ( 2  छोटी चम्मच )
  • हल्दी पीसी (1/2 )
  • धनिया (पाउडर 1 चम्मच )
  • जीरा पाउडर ( 1 छोटी चम्मच )
  • पावभाजी मसाला ( 2 छोटी चम्मच )
  • नींबू का रस ( 1 से 2 चम्मच )
  • प्याज ( 2 बड़े साइज़ का कटा हुआ  )
  • नमक स्वादानुसार 
  • मक्खन (3 बड़े चम्मच )
  • बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया (1 कटोरी )
  • तेल/डालडा घी  ( 2 चम्मच )

भाजी बनाने की रेसिपी ( Bhaji Recipe in Hindi ) :-

  • सबसे पहले सभी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और सभी सब्जियों को अच्छे से धोलेंगे आलू को भी हम छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे। तथा हम एक कुकर लेंगे और कुकर में गोभी ,गाजर ,और आलू को इसमें डालेंगे और इसमें हम 1 ग्लास पानी लेंगे और इसमें डालकर 3 सिटी लगा देंगे।
  • सिटी लगाने के बाद हम गैस को बंद कर देंगे और बंद करने के बाद हम इसका सारा भांप निकलने तक ठंडा होने देंगे। जब ये ठण्डा हो जाये तो हम एक आलू को मैस करने वाला या आलू मैसर न हो तो किसी भी दाल गलने वाला घेटनी लेकर इसे अच्छे से मिक्स कर देंगे।   
  • आप चाहे तो इसमें अपने मंद पसंद अनुसार इसमें पत्तागोभी अपनी मंद पसंद और भी बहुत साडी सब्जियों का उपयोग पाव भाजी में कर सकते हो। 
  • पाव भाजी  बनाने के लिए हम एक पैन लेंगे इसमें आप चाहे तो तो डालडा घी या चाहे तो तेल का यूज़ कर सकते है और इसे गर्म होने के लिए गैस में रखनी है बटर और तेल गरम हो जाने के बाद इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालेंगे अब इसमें हम शिमला मिर्च डालकर अच्छे से भून लेंगे। 
  • भूनने के बाद इसमें टमाटर डालकर इसे भी अच्छे से भूनेंगे अब हम जो मिक्सचर तैयार किया है सभी सब्जियों का उसको डालदेंगे और अच्छे से पकने देंगे और जब सारी सब्जिया अच्छे से 5  से 6 मिनट पक जाये उसके बाद इसमें हल्दी ,मिर्च और स्वादानुसार नमक  धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालकर इसे अच्छे से पकने देंगे। 
  • इसमें 1 चम्मच नीबू का रस डाल  कर अच्छे से मिलाएंगे। गैस बंद करने के पहले इसमें पाव भाजी मसाला डालकर मिक्स कर लेंगे और लास्ट में इसमें हरा धनिया भी डालदेंगे। लो बन कर तैयार है हमारी पाव भाजी अब भाजी को हम कैसे सर्व करना है हम निचे बताएँगे।

पाव बनाने के लिए हम क्या क्या चाहिए होगा ये देख लेते है 

  • गोल साइज़ के ब्रेड ( 10 )
  • अमूल बटर ( 2  बड़े चम्मच )
  • एक तवा
पाव भाजी को सर्व करने के लिए 
  • छोटा छोटा कटा प्याज 
  •  नीबू 
  • हरा धनिया
  •  हरी मिर्च  बारीक़ कटी     

पाव भाजी के लिए पाव कैसे तैयार करे (Pav Bhaji Banane ki Recipe in Hindi ):-

  • हम ब्रेड को बिच  ऐसे काट लेंगे की हमारी जो ब्रेड है वो अलग दो भागो में न हो जाये एक दूसरे से चिपके रहे 
  • अब हम एक तवा लेंगे और गैस में इसे गर्म होने के लिए रख देंगे जब ये गर्म हो जायेगा तो इसमें हम बटर डाक लगा देंगे। 
  • और ब्रेड को इसमें रख कर ब्रेड के दोनों तरफ को अच्छे से सेक देंगे अब हमारा पाव भी अच्छे  से बन कर तैयार है अब आप इसे सर्व करने की बरी है। 
  • इसे हम भाजी और छोटे छोटे कटे हुए प्याज के साथ  खाएंगे आप इसमें अपने स्वादानुसार कच्चे मिर्च और निम्बू  डाल सकते है ये आप को बहुत ही ज्यादा चटपटी और टेस्टी लगेगा। 
पाव भाजी बनाते समय क्या क्या सावधानिया रखनी है -
  • अगर आप को पाव भाजी में ज्यादा कलर आप इसमें चुकंदर का भी उसे कर सकते हो जिससे ये और भी ज्यादा अच्छा  लगेगा। 
  • आप इसमें मसाले एक एक कर के डाले  और इसमें ज्यादा मसाले का उपयोग न करे। 
  • आप चाहे तो पाव बनाने के लिए बटर के जगह डालडा घी का उपयोग कर सकते है। 
  • आप को जिस प्रकार की भाजी बनानी है जैसे जो भी सब्जिया पसंद है  इसमें डाल सकते है। 
  • आप पाव भाजी को कच्चे प्याज के साथ और ऊपर से नीबू डालकर खैर  चटपटा और लाजवाब लगेगा।  


आप को हमारी Pav Bhaji Banane ki Recipe in Hindi  ये पाव भाजी की कैसी लगी हमें बताये आप अगर इसे बना रहे है तो बनते समय कोई भी परेशानी  होती है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये  ,हम आपकी ये परेशानी जरूर दूर करने की कोसिस करेंगे और इसके अलावा अगर आपको कोई और रेसिपी के बारे में जानना है जो हमने अभी तक अपने ब्लॉग में नहीं लिखा है तो कमेंट के माध्यम से हमें बता ताकि हम अपने नेस्ट ब्लॉग में आप के लिए इसे ला सके। 

      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shahi Paneer Masala Recipe Hindi | पनीर बटर मसाला बनाने की विधि

Shahi Paneer kari masala Banane ki Recipe :  शाही पनीर एक उत्तम भारतीय  व्यंजनों में एक है जो पनीर से बनता है शाही पनीर मसाला बनाने की रेसिपी में  हम आपको एकदम रेस्टोरेंट जैसा शाही पनीर मसाला बनाना बता रहे ये यह स्वाद में बहुत ही ज्यादा टेस्टी हल्का तीखा हल्का मीठा और एकदम चटपटा सा बनकर तैयार होता है आप इसे रोटी के साथ खाइये या नॉन के साथ खाइये,जिन लोगों को तीखा खाने में परेशानी होती है वो  लोग शाही पनीर खा सकते हैं क्योंकि शाही पनीर का टेस्ट मीठा और बहुत कम तीखा होता है जो लोग ज्यादा तीखा नहीं खा सकते और कही बहार है तो उनलोगो के लिए ये बेस्ट च्वाइस होता है। रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला की सब्जी ( How to Make Shahi Paneer Masala Recipe Hindi at Home ,बटर और पनीर की सब्जी बननाने की विधि हिंदी में )(रेस्टोरेंट स्टाइल सही पनीर मसाला सब्जी रेसिपी इन हिंदी , पनीर बूत मसाला बनाने की रेसिपी इन हिंदी )को आजकल लोग बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं पनीर की सब्जी हर जगह उपलब्ध होती है चाहे किसी की पार्टी में जाए या किसी के बर्थडे पार्टी में जाएगा इसके इंगेज...

Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi | बंगाली संदेश मिठाई रेसिपी

Recipe For Sandesh in Hindi : इंडियन हलवाई की बात की जाए तो अलग-अलग मिठाई बनाने के लिए अलग-अलग कारीगर  होते हैं कोई  खोवे का मिठाई बनाता है कोई छेने  का मिठाई बनाता है छेने की बात करें तो जो सबसे ज्यादा पसंद करने वाला डिजर्ट है वह है sandesh ,संदेश मिठाई को ताजा बनाया जाता है और इसके ताजा ही खाया जाता है यकीन मानिए यह सभी मिठाइयों की तुलना में सबसे अच्छा है और बाकी मिठाई इसके सामने फीकी होती हैआप इसे किसी भी ख़ुशी के मौके में बना सकते है जाहे आपको दिवाली में मिठाई बनानी है रछाबन्धन में कोई भी त्यौहार में आप  Sandesh Mithai Recipe बना सकते है।  घर पर सन्देश मिठाई बनाने का आसान तरीका ( How to Make Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi ) :- संदेश मिठाई कैसे बनाये (Recipe of Sandesh in Hindi ) घर पर सन्देश स्वीट रेसिपी बनाने के लिए हमें चाहिए  दूध की  मिठाई बनाने का तरीका , गाय का दूध क्योंकि गाय के दूध में भैंस के दूध से कम फैट होता है इसलिए इस गाय दूध से संदेश खूब बढ़िया बनता है और खूब बढ़िया बनकर तैयार भी हो जाता है सन्देश ...

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi | मार्केट जैसा वेज मंचूरियन घर पर बनाने की रेसिपी

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe :  मंचूरियन चाइनीस डिश है मंचूरियन को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं यह चाइना के साथ-साथ भारत में भी बहुत ही ज्यादा फेमस होने लगा है आजकल हर बच्चों का डिमांड यही होता है कि उन्हें मंचूरियन खाना है और बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों को भी मंचूरियन बहुत ही ज्यादा टेस्टी और जायकेदार लगता है यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी और मजेदार होता है।   वेज मंचूरियन कैसे बनता है (वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान सा तरीका) (कैबेज वेज मंचूरियन रेसिपी इन हिंदी रेस्टोरेंट्स स्टाइल वेज मंचूरियन रेसिपी हिंदी )( Cabbage Veg Manchurian Recipe in Hindi Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi) (घर पर पेज मंचूरियन बनाने का तरीका घर पर वेज मंचूरियन बनाने की आसान सी विधि ) How To Make Veg Manchurian Recipe in Hindi (वेज मंचूरियन बनानेका तरीका ):- मंचूरियन क्या होता है , वेज मंचूरियन कैसे बनता है ? मंचूरियन बनाने के लिए हमें सबसे पहले मंचूरियन बॉल बनाना पड़ेगा मंचूरियन बॉल बनाने के लिए हमें सब्जियों का मिश्रण त...