सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Cake Whipped Cream Recipe in Hindi | केक के लिए क्रीम कैसे बनाये


Cake Cream Recipe : हम आपको इस रेसिपी में केक को डेकोरेट करने के लिए क्रीम घर पर कैसे बनेगी आप सभी को बताने वाले है केक को डेकोरेट करने के लिए व्हिप क्रीम जरुरत होती है।हम जानते है आप सभी को लग रहा होगा की Whipped Cream ये कैसे बनता बनता होगा तो हम आपकी ये परेशानी जल्दी ही दूर करने वाले है चलिए आपको हम  केक के लिए क्रीम बनाने की विधि को आज हम आप सभी के साथ सेयर करते है।   


How to Make Cake Whipped Cream in Hindi

 केक सजाने के लिए घर पर व्हिप क्रीम कैसे बनाये ?

अधिकतर लोग घर पर केक तो बन लेते है पर केक क्रीम बनाना उन्हें नहीं आता है अगर किसी के बर्थडे के लिए केक बना रहे है तो बिना डेकोरेट किये क्या केक दिखने में अच्छा और मजेदार लगेगा नही ना तो आपकी परेशानी को दूर करने के लिए मैं घर की चीजों से बने Cake Cream Recipe बता रही हूँ। मैं आपको केक का क्रीम (Cake Cream Banane Ki Recipe in Hindi ) में सभी तरीको से केक का क्रीम बनान बताउंगी जैसे की हम आप को सबसे पहले दूध से क्रीम ,बटर से क्रीम  (Milk Se Cream Recipe in Hindi ,Batter Se Cream Recipe in Hindi ) और हम आप को एग से  और चॉकलेट से क्रीम  (Egg Se Cream Recipe in Hindi ,Chocolate cream Recipe in Hindi ) बनाना बताएँगे चलिए एक एक कर सारी विधियां बताते है।  

घर पर दूध से क्रीम बनाने का आसान तरीका How to make Cake Whipped Cream from Milk :-

केक क्रीम कैसे बनाते है (केक क्रीम कितने प्रकार से बना सकते है , मार्केट जैसी केक क्रीम बनाने  की रेसिपी )दुध से केक क्रीम बनाने की विधि मे हम आप को अपने घर के नार्मल टेम्प्रेचर रखे हुए दूध जिसे हमने पहले से एक बार गर्म किया होगा इसका इस्तमाल करेंगे और दूध को आपको फ्रेस यूज़ करना हैं । 

Ingredient for Cake Cream Recipe in Hindi  ( मुख्य सामाग्री)

  • दूध (700 ग्राम )
  • शक्कर (पीसी हुयी एक बड़ी कटोरी )
  • एक कांटे दार चम्मच 
  • वेनिला एसेंस (छोटी डिबिया )
  • कुछ बर्फ के टुकड़े

Milk Whipped Cream Recipe in Hindi ( घर पर केक क्रीम कैसे बनाये ) :-

  • सबसे पहले बड़े पतीले में  दूध ले कर उसे गर्म करते है दूध में  एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर देंगे और इसे ठण्डा होने के लिए छोड़ दे। 
  • जब ये ठंडा हो जाये तो इसके ऊपर की सारी  मलाई को चम्मच के सहारे बहार निकल ले और दुबारा गर्म करने के लिए रखे ,एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दे ठण्डा होने के लिए छोड़ दे ठंडा होने के बाद दुबारा मलाई बहार निकल ले।
  • ये  प्रोसेस हमें हम 4 से 5  बार करेंगे ताकि हमारे पास दूध की मलाई इकट्ठा हो जाये कम से कम एक कटोरी । 
  • अब सारी मलाई को हम लेंगे अगर आप को फुल फैट क्रीम चाहिए तो आप मलाई का डाइरेक्ट क्रीम बना सकते है,और थोड़ा कम फैट का क्रीम के लिए हमें मलाई को छन्नी से छान देना है ताकि फैट क्रीम अलग हो जाये।  
  • और जो मलाई ऊपर छन्नी  में है उसका यूज़ आप धी निकलने के लिए भी कर सकते हैं लो हमने अब अपने दूध से क्रीम निकल लिया है अब हम इसका उपयोग Whipped Cream Bnane में करेंगे।   
  • हम काँच की एक बॉउल लेंगे और उसमे अपना क्रीम लेंगे मै कम फैट वाला क्रीम का उपयोग कर रही हूँ  आप इसकी जगह फुल फैट वाली क्रीम उपयोग में ले सकते है। 
  • हम बर्फ को किसी बड़े बर्तन में ले लेंगे और कांच के बर्तन  को जिसमे क्रीम लिया है इसके ऊपर रख देंगे अब हम इसको फेटते है हमें इसके लिए हैंड बिटर का उपयोग करना है आप चाहे तो इलेक्ट्रानिक ब्लैंडर का उपयोग कर सकते है।  
  • हमें क्रीम को इतना फेटना है की जब तक की ये क्रीम सॉफ्ट नहीं हो जाये इसके बाद इसमें पउडर शुगर मिलाये और वेनिला एसेंस डाल कर फिर से इसे बिट करेंगे अच्छे से हमें इसे अच्छे से जब तक ये क्रीम जैसा न बनने लगे तब तक बिट करते रहना है। 
  • अब हम इसको चेक करते है की ये क्रीम हमारा बन कर तैयार हो गया की नहीं इसके लिए हम चम्मच से  Cream  को ऊपर उठाते है और ये चम्मच से न गिरे तो ये परफेक्ट बाना है हमारा cake cream तैयार है।
  • अगर आप को केक बनाना है तो हमने अपने पिछले ब्लॉग में आप को केक बनाने की विधि  के बारे में बताया है 

Tips and Trick for cake Cream Recipe in Hindi  ( व्हिप क्रीम बनाते समय आवश्यक जानकारी ) :-

  • हमें क्रीम बनाने के लिए बर्फ लिए है उसी में रख कर हम क्रीम बनाएंगे नहीं तो हमारी क्रीम पिघलने लगेगा तो आप बर्फ का स्तमाल जरूर करे 
  • अगर चम्मच से उठाने पर हमारी क्रीम  गिरती है तो हमें इसे और ज्यादा फेटना पड़ेगा , अच्छे  से फटने के बाद ही हमें पाउडर शुगर का उपयोग करना है। 
  • हाथ से करने में इसे ज्यादा टाइम लगता है अगर आप इसे इलेक्ट्रानिक ब्लैंडर से करे तो कम टाइम लगेगा।
  • आप इस क्रीम को ज्यादा बनाकर भी 10 दिन के लिए रख सकते है। आप इसे ब्रेड में लगाकर भी खा सकते है यकींन मानिये ये बहुत ज्यादा टेस्टी बनता है।  

बटर से व्हिप क्रीम कैसे बनाये ( बनाने का तरीका ) ( How to make Whipped Cream from Butter in hindi ) :-

बटर से Whipped Cream बनाना बहुत आसान और एकदम जल्दी बनकर तैयार हो जाता है क्रीम बनाने के लिए हम कोई भी बटर का उपयोग कर सकते है आप चाहे तो सॉफ्ट बटर का भी उपयोग कर सकते है ।   

Butter Cake Cream Ingredients ( मुख्य सामाग्री )

  • बटर (200 ग्राम )
  • शक्कर (पीसी हुयी एक बड़ी कटोरी )
  • एक कांटे दार चम्मच 
  • पाइनएप्पल एसेंस (छोटी डिबिया )

बटर केक क्रीम रेसिपी (Butter Whipped Cream Recipe in Hindi  ) :-

  • सबसे पहले बटर को नार्मल टेम्प्रेचर में ला लेते है और एक हैंड बिटर के सहारे बिट (फेटते ) करते है हम बटर को तब-तक फेटते हैं जब तक की इसका कलर पिले से सफ़ेद कलर जैसा होने लगे,अब थोड़े देर के लिए इसे फ्रिज में रखते है। 
  • 15 मिनट होने के बाद इसे फ्रिज से निकल कर फिर बिट करते है अब हम इसमें अपनी मनपसंद फ्लेवर डाल दे मायने अभी पाइनएप्पल लिया है,अगर आप चाहे तो स्टॉबेरी,वेनिला कुछ भी यूज़ कर सकते है अब हम इसमें पाउडर शुगर डालेंगे और इसे अच्छे से बिट करेंगे।  
  • अब चम्मच में उठा कर देखेंगे और ये चम्मच से बहार गिरती है तो हम इसे थोड़ा बिट और करना होगा,अगर नहीं गिरती तो हमारा Pineapple Whipped Cream  तैयार हैं।     

अंडे से केक व्हिप क्रीम बनाने का तरीका (How to make whipped cream from eggs) :-

हम अंडे से क्रीम बनाने है तो इसके लिए हमें यह जानना जरूरी है की हम अंडे के कौन से भाग का उपयोग करने जा रहे है तो हमें अंडे के वाइट भाग का उपयोग करना है क्रीम को बनाने के लिए तो चलिए बनाते है। 


अंडे से केक बनाने की सामाग्री ( Ingredients )

  • एग (2  बड़े साइज के)  
  • पाउडर शुगर (350  ग्राम )
  • लेमान जूस (2 छोटी  चम्मच )
  • एक इलेक्ट्रानिक ब्लैंडर 

NOTE  :- हम यहाँ पर whipped cream for egg में इलेक्ट्रानिक ब्लैंडरह का उपयोग  कर रहे है क्योकि इसे बहुत ज्यादा बिट करना पड़ता है और ये हाथ से बिट करने में बहुत ही ज्यादा टाइम लगता है ऐसा नहीं  है की हाथ से इसे बिट नहीं किया जा सकता पर ज्यादा टाइम उसमे लगता है, इसलिए हम इलेक्ट्रिक ब्लैंडर का उपयोग कर रहे है। 

अण्डे से केक क्रीम रेसिपी (Egg Cake Cream Recipe in Hindi ) :-

  • सबसे पहले एक स्टील का पतीला लेंगे और इसमें थोड़ा सा भी नमी होना नहीं चाहिए हमें इसे अच्छे से साफ कर के लेना है फिर इस बर्तन में दोनों अंडे के सफेट भाग देंगे ।
  • इसके बाद इसे बिट करते हैं जब तक ये छाग नहीं छोड़ेगा तब तक इसे इलेक्ट्रानिक ब्लैंडर से बिट करते है  जब ये छाग छोड़ने गलेगा इसमें एक-एक चम्मच पाउडर शुगर डालकर बिट करेंगे सारा शुगर एक साथ नहीं डालना है। 
  •  जब हमारे अंडे के मिसरण में  सॉफ्ट पिक नहीं बन जाती तब तक इसमें पाउडर शुगर डाल कर बिट करते रहना है। 
  • अब जब इसमें सॉफ्ट पिक आजायेगी तो इसमें हम लेमान जूस डालना है  थोड़ा थोड़ा 2 बार कर के और इसे बिट करेंगे लास्ट में थोड़ा और पाउडर शुगर डाल कर बिट करेंगे और चेक करेंगे क्रीम तैयार हो गया हैं की नहीं ।
  • इसके बाद जब क्रीम तैयार जाये तो हम इसे चम्मच से उठाकर देखेंगे अगर ये चम्मच  चिपकी रहती है तो ये बनकर  तैयार है और अगर नहीं चिपकती और निचे गिर जाती है तो हमें इसे थोड़ा और बिट करना होगा।
  •  लो अब तैयार है हमारा  Cake cream recipe with Egg आप इसे बैदेही आसानी से घर पर बना सकते है और जिनलोगो को एग अच्छा लगता है खाने में उनलोगो के लिए ये बेस्ट है 

Tips and Tricks for Egg Whipped Cream Recipe in Hindi :- 

  • हमें पाउडर शुगर को थोड़ा थोड़ा  कर के डालना हैं। 
  • अण्डे में  से छाग आएगा तभी  हमें आगे का प्रोसेस करना है। 
  •  लेमान जूस डालने के बाद हमें शुगर इसलिए डालना है ताकि लेमान जूस का पानी शुगर अब्जॉब कर ले।   
घर पर चॉकलेट व्हिप क्रीम बनाने का तरीका (How to make whipped cream Recipe in Hindi from Chocolate ) :- 

चॉकलेट क्रीम बनाने के  एक डार्क चॉकलेट चाहिए होगा  जो मार्किट में आसानी से मिल जाता है और चॉकलेट क्रीम बहुत ज्यादा टेस्टी और बच्चो को बहुत ज्यादा पसंद आते है चलिए बनाना प्रारम्भ करते है। 

Ingredient (आवश्यक सामाग्री )

  • चॉकलेट (200 ग्राम)
  • क्रीम वाली मिल्क (100 ग्राम )  
  • नार्मल मिल्क (25 ग्राम )
  • पाउडर शुगर (50 ग्राम )

चॉकलेट क्रीम रेसिपी हिंदी (Chocolet Cream Recipe in Hindi )  :-

  • एक बड़े पतीले में हम मिल्क और फुल क्रीम मिल्क को लेते है और थोड़ा गर्म होने के लिए रख देते हैं और चम्मच चलते रहना है अब इसमें थोड़ा 3 से 4 चम्मच  पाउडर शुगर  डालेंगे।
  •  चम्मच से हिलाते रहेंगे ताकि जो हमने फुल क्रीम वाला मिल्क लिया है ना उस  मिल्क की क्रीम न जले ज्यादा गर्म नहीं करना है अब गैस को बंद कर देंग।
  • चॉकलेट को हम गर्म किये हुए दूध में डाल देंगे और ठण्डा होने का इंतजार करेंगे थोड़ी  देर बाद अब हमारी क्रीम ठंडी हो  गयी है अब हम इसमें चॉकलेट और दूध को मिलाएंगे अच्छी  तरह से। 
  • लो तैयार है हमारी Chocolate Whipped Cream अब आप इसको फ्रिज में रख कर कभी भी उपयोग कर सकते है। 

आपको हमारे द्वारा बताया गया Cake Whipped Cream Recipe in Hindi क्रीम बनाने की विधि कैसी लगी हमें बताये और इसे बनाते टाइम कोई भी परेशानी होती है तो कमेंट करे जरूर बताये और आपको हमसे किसी और रेसिपी के बारे में जानना है  जो हमने अभी तक नहीं लिखा है तो आप हमें कमेंट कर के आपने सवाल पूछ सकते है  द्वारा बताई गयी नयी रेसिपी को हम अपने अगले ब्लॉग में लेने की पूरी कोसिस करेंगे और  हम आप के लिए ऐसे  ही नए नए रेसिपीस लेकर आते  रहेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shahi Paneer Masala Recipe Hindi | पनीर बटर मसाला बनाने की विधि

Shahi Paneer kari masala Banane ki Recipe :  शाही पनीर एक उत्तम भारतीय  व्यंजनों में एक है जो पनीर से बनता है शाही पनीर मसाला बनाने की रेसिपी में  हम आपको एकदम रेस्टोरेंट जैसा शाही पनीर मसाला बनाना बता रहे ये यह स्वाद में बहुत ही ज्यादा टेस्टी हल्का तीखा हल्का मीठा और एकदम चटपटा सा बनकर तैयार होता है आप इसे रोटी के साथ खाइये या नॉन के साथ खाइये,जिन लोगों को तीखा खाने में परेशानी होती है वो  लोग शाही पनीर खा सकते हैं क्योंकि शाही पनीर का टेस्ट मीठा और बहुत कम तीखा होता है जो लोग ज्यादा तीखा नहीं खा सकते और कही बहार है तो उनलोगो के लिए ये बेस्ट च्वाइस होता है। रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला की सब्जी ( How to Make Shahi Paneer Masala Recipe Hindi at Home ,बटर और पनीर की सब्जी बननाने की विधि हिंदी में )(रेस्टोरेंट स्टाइल सही पनीर मसाला सब्जी रेसिपी इन हिंदी , पनीर बूत मसाला बनाने की रेसिपी इन हिंदी )को आजकल लोग बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं पनीर की सब्जी हर जगह उपलब्ध होती है चाहे किसी की पार्टी में जाए या किसी के बर्थडे पार्टी में जाएगा इसके इंगेज...

Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi | बंगाली संदेश मिठाई रेसिपी

Recipe For Sandesh in Hindi : इंडियन हलवाई की बात की जाए तो अलग-अलग मिठाई बनाने के लिए अलग-अलग कारीगर  होते हैं कोई  खोवे का मिठाई बनाता है कोई छेने  का मिठाई बनाता है छेने की बात करें तो जो सबसे ज्यादा पसंद करने वाला डिजर्ट है वह है sandesh ,संदेश मिठाई को ताजा बनाया जाता है और इसके ताजा ही खाया जाता है यकीन मानिए यह सभी मिठाइयों की तुलना में सबसे अच्छा है और बाकी मिठाई इसके सामने फीकी होती हैआप इसे किसी भी ख़ुशी के मौके में बना सकते है जाहे आपको दिवाली में मिठाई बनानी है रछाबन्धन में कोई भी त्यौहार में आप  Sandesh Mithai Recipe बना सकते है।  घर पर सन्देश मिठाई बनाने का आसान तरीका ( How to Make Bengali Sandesh Sweet Recipe in Hindi ) :- संदेश मिठाई कैसे बनाये (Recipe of Sandesh in Hindi ) घर पर सन्देश स्वीट रेसिपी बनाने के लिए हमें चाहिए  दूध की  मिठाई बनाने का तरीका , गाय का दूध क्योंकि गाय के दूध में भैंस के दूध से कम फैट होता है इसलिए इस गाय दूध से संदेश खूब बढ़िया बनता है और खूब बढ़िया बनकर तैयार भी हो जाता है सन्देश ...

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi | मार्केट जैसा वेज मंचूरियन घर पर बनाने की रेसिपी

Restaurant Style Veg Manchurian Recipe :  मंचूरियन चाइनीस डिश है मंचूरियन को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं यह चाइना के साथ-साथ भारत में भी बहुत ही ज्यादा फेमस होने लगा है आजकल हर बच्चों का डिमांड यही होता है कि उन्हें मंचूरियन खाना है और बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों को भी मंचूरियन बहुत ही ज्यादा टेस्टी और जायकेदार लगता है यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी और मजेदार होता है।   वेज मंचूरियन कैसे बनता है (वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है वेज मंचूरियन बनाने का सबसे आसान सा तरीका) (कैबेज वेज मंचूरियन रेसिपी इन हिंदी रेस्टोरेंट्स स्टाइल वेज मंचूरियन रेसिपी हिंदी )( Cabbage Veg Manchurian Recipe in Hindi Restaurant Style Veg Manchurian Recipe in Hindi) (घर पर पेज मंचूरियन बनाने का तरीका घर पर वेज मंचूरियन बनाने की आसान सी विधि ) How To Make Veg Manchurian Recipe in Hindi (वेज मंचूरियन बनानेका तरीका ):- मंचूरियन क्या होता है , वेज मंचूरियन कैसे बनता है ? मंचूरियन बनाने के लिए हमें सबसे पहले मंचूरियन बॉल बनाना पड़ेगा मंचूरियन बॉल बनाने के लिए हमें सब्जियों का मिश्रण त...